जशपुरनगर । खाना बनाने के लिए प्याज मांगने से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से हमला कर बेटे की हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के आस्ता थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के अनुसार आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम कारादरी निवासी मृतक विनोद बेक पत्नी विनीता कुजूर के साथ अपने आरोपित पिता अजय बेक से अलग होकर बगल में रहा करता था। प्रार्थिया विनीता कुजूर ने आस्ता पुलिस को बताया कि 16 मार्च की रात लगभग पौने 8 बजे भोजन पकाने के दौरान घर में प्याज खत्म होने पर उसके पति विनोद बेक ने पड़ोस में रहने वाले पिता के घर से लाने की बात कहते हुए बाहर चले गए।
कुछ देर बाद उसके ससुर आरोपित अजय बेक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर उसके पास घर आए और बताया कि उन्होनें विनोद को कुल्हाड़ी मार दिया। बदहवास हालत में पति को देखने के लिए प्रार्थिया अपने ससुर के घर गई तो विनोद लहुलुहान हालत में जमीन में गिरा हुआ था। उसके सिर,गर्दन और बांह में गंभीर चोट आई थी। विनोद बेक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। प्रार्थियों की सूचना पर आस्ता पुलिस ने आरोपित अजय बेक के विरूद्व धारा 302 के अंर्तगत हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।