बलरामपुर। (Crime News) जिले में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने जन्मदाता को आग के हवाले कर दिया. रूह को कंपा देने वाली यह घटना बरियो क्षेत्र की है। आरोपी पुत्र घटना के बाद से मौके से फरार है। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
Chhath Pooja: छठ महापर्व पर शासकीय अवकाश, राज्य सरकार ने की घोषणा, शासकीय कार्यालय रहेंगे बंद
(Crime News) जानकारी के मुताबिक आरोपी छोटू केरकेट्टा शराब पीने का आदि है। अक्सर वह घर में शराब पीकर झगड़ा करता था। इसी कड़ी में 17 नवंबर को आरोपी पुत्र शराब के नशे में घर पहुंचा। फिर मां से लड़ाई करने लगा। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी पुत्र ने मां पर मिट्टी तेल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया।
(Crime News) इधर महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी पुत्र मौके से फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने पहले आग बुझाया। फिर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया. यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.