रांची। (Soldiers diffused the IED) सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. माओवादियों के द्वारा लगाए गए दो शक्तिशाली केन बम प्लांट किए थे. जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इन बमों को डिफ्यूज कर दिया है. ये शक्तिशाली केन बम पेशरार-चैनपुर रोड पर सुदूरवर्ती कादोझरिया टोली के पास प्लांट किए गए थे.
जानकारी के मुताबिक, (Soldiers diffused the IED) पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से नक्सलियों ने कादोझरिया टोली के पास केन बम प्लांट कर दिया था. क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे सीआरपीएफ 158 बटालियन, सेट 191 और जिला पुलिस बल के दल ने नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी को ढूंढ निकालने में कामयाबी पाई.
(Soldiers diffused the IED) नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए केन बम 22 जुलाई को डिफ्यूज किए गए. बताया जाता है कि करीब पांच-पांच किलो के इन बमों की चपेट में आने पर जवानों को भारी नुकसान हो सकता था. सर्च ऑपरेशन में लगी टीम की अगुवाई सीआरपीएफ के आरवी फिलिप और लोहरदगा मुख्यालय डीएसपी कर रहे थे. नक्सलियों ने पेशरार-चैनपुर के बीच जिस कच्ची सड़क के किनारे बम प्लांट किए थे वहां से अक्सर जवान गुजरते हैं. इसी सड़क पर थाने के साथ ही सीआरपीएफ कैंप और दो पुलिस पिकेट भी हैं.