केरल। केरल के तिरुवनंतपुरम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 9 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली। उसका शव थम्पनूर स्थित एक लॉज के कमरे में फंदे से लटका मिला। स्थानीय कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान कोट्टायम जिले के थम्पलाकाड निवासी के रूप में हुई है।
घटना के बाद मामला तब चर्चा में आया, जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने 12 अक्टूबर को सोशल मीडिया X पर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मृतक के आरोप सही हैं तो यह बेहद भयावह है और RSS को तत्काल इस पर सफाई देनी चाहिए।
आत्महत्या से पहले इंजीनियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उसने RSS और उसके कुछ कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए। पोस्ट में उसने लिखा कि बचपन में, जब वह 3 से 4 साल का था, तब RSS कैंपों में उसके साथ कई बार यौन शोषण हुआ। उसने लिखा, “मैं किसी से नाराज नहीं हूं, सिवाय उस संगठन के जिसने मुझे जीवनभर का आघात दिया।”
मृतक ने आगे लिखा कि वह पिछले कई वर्षों से डिप्रेशन और गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहा था और अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रहा था। मानसिक पीड़ा से थककर उसने जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया।
प्रियंका गांधी ने कहा कि RSS कैंपों में लाखों बच्चे जाते हैं और यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि वे सुरक्षित हों। उन्होंने कहा कि समाज को इन जघन्य अपराधों पर अब चुप नहीं रहना चाहिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के सोशल मीडिया पोस्ट को साक्ष्य के रूप में लिया गया है।