Raipur: विधायक बांधी ने पोस्टमार्टम यूनिट तैयार करने का दिया सुझाव, तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कितना व्यावहारिक है इस पर विचार होगा

रायपुर। (Raipur) छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। विधानसभा सत्र के दौरान धमतरी में आयुर्वेदिक अस्पताल के संचालन का मुद्दा सदन में गरमाया हुआ है।  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सदन में कहा कि कई बार शव पड़े रहता है लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो पाता। इससे परिवार के लोग द्रवित हो जाते हैं।

(Raipur)इस बीच सदन में विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने पोस्टमार्टम यूनिट तैयार करने का सुझाव सदन में दिया।

उन्होंने आगे कहा कि कई बार सौ किलोमीटर के ऊपर पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाना पड़ता है। इससे लोगों की परेशानी होती है।(Raipur) इस पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह सुझाव नया है। आगे कहा कि कितना व्यावहारिक है इस पर विचार किया जाएगा।

Exit mobile version