मुख्यमंत्री के पैर के नीचे आया सांप…तो ठहाके लगाने लगे सीएम बघेल..सुरक्षाकर्मियों को दी ये हिदायत

बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पैर के नीचे एक सांप आ गया. सांप को देखते ही मौजूद लोगो में हड़कंप मच गया. हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सांप देखकर बिल्कुल भी नहीं घबराए. थोड़ा किनारे हुए और सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी कि सांप को न मारें. 

‘इस सांप को बचपन में जेब में लेकर घूमते थे’: मुख्यमंत्री ने कहा कि, “डरने की बात नहीं है. ये तो पिटपिटिया है. इसे तो हम लोग बचपन में अपनी जेब में लेकर घूमा करते थे.” इतना कहते हुए सीएम बघेल ठहाका लगा कर हंसने लगे. मुख्यमंत्री को भले ही सांप ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. सांप जहरीला नहीं था, लेकिन उसकी जगह कोई जहरीला सांप होता तो मामला कुछ अलग ही हो सकता था. भीड़भाड़ में सांप किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता था.

.

Exit mobile version