ऐसा क्या हुआ की भीड़ ने स्मृति नगर चौकी में किया पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

दुर्ग। जिले में गुस्साई भीड़ ने स्मृति नगर चौकी में पथराव कर दिया है. जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. इस दौरान थाने के बाहर की भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने बल का भी प्रयोग किया । बता दे कि लूट मामले में एक आरोपी को जेल में बंद किया गया था। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। जब इस बात की सूचना डेरा बस्ती के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में थाने के बाहर इक्कठे हो गए। भीड़ ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों पर पत्थर से हमला किया गया. घटना की सूचना पर अतरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया है. वहीं मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद हैं।

Exit mobile version