13 साल की लड़की का मिला कंकाल, 15 दिनों से थी लापता, घर से दुकान जाने के लिए निकली थी नाबालिग


जांजगीर चांम्पा. जिले से लापता 13 साल की लड़की का कंकाल मिला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु की है. बता दे कि बच्ची 15 दिनों से लापता थी,मौके पर बच्ची का कपड़ा भी मिला है.पूरा मामला तिवारी पारा खरौद नगर वार्ड क्रमांक 1 का है. बच्ची घर से दुकान जाने के लिए निकली थी. जिसके बाद वह वापस नहीं आई. मामला पंचायत खरौद के तिवारीपारा का है.

Exit mobile version