दिल्ली। देशभर में हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। राजस्थान के सवाई माधोपुर में मंगलवार देर रात से लगातार बारिश के चलते बाढ़ आ गई।
यहां श्योपुर (एमपी) को जोड़ने वाली पुलिया बह गई, जिससे संपर्क टूट गया। कई इलाकों में घरों में 5 फीट तक पानी भर गया है। सड़कों पर गाड़ियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राज्य के 14 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा और भोपाल समेत कई जिलों में भी भारी बारिश हो रही है। बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर और अशोकनगर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार रात बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में 357 सड़कों और 700 से अधिक बिजली ट्रांसफॉर्मरों पर असर पड़ा है। मंडी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां 254 सड़कें बंद हैं।
उत्तर प्रदेश, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश जारी है। यूपी के 35 जिलों में अलर्ट है, वहीं गाजीपुर में रिकॉर्ड 113 मिमी बारिश दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर के डोडा और राजौरी में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।