Sitapur: 10 किलो गांजा जब्त, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागा, कार से आधारकार्ड और मोबाइल जब्त, 1 लाख रुपए आंकी गई कीमत

अलामीन अहमद@सीतापुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 किलो गांजा पकड़ा है। जबकि आरोपी फरार है। यह पूरा मामला सीतापुर थाना का है। जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि 20 मार्च को सुबह में जशपुर जिला ग्राम तमता के भोजराज चौहान अपने सेन्ट्रो कार वाहन क्रमांक CG 04 H 0209 में गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राम कासाबेल, तमता, केरजू, कुनमेरा होते हुए सीतापुर की ओर जा रहा है। तभी सीतापुर पुलिस टीम गठित कर सरगुजा बार्डर ग्राम कुनमेरा जाकर घेराबंदी किया गया। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में कार को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली। तो कार की पिछली डिक्की में लगभग 10 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत 1 लाख के करीब आंकी गई है।

CG: विश्व वानिकी दिवस : मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जंगल को बचाने की अपील की

गाड़ी में से आरोपी का आधारकार्ड और मोबाइल पुलिस को मिला है। मिला जिसे मौके से जप्त किया गया वही सीतापुर पुलिस फरार आरोपी भोजराज चौहान के विरूद्ध धारा 20B- NDPS- Act की कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version