SIR सर्वे: 5 दिनों में 30 लाख मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। 4 नवम्बर से शुरू इस कार्य में बीते पांच दिनों (4 से 8 नवम्बर) के भीतर करीब 30 लाख मतदाताओं तक पहुंचकर बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) गणना प्रपत्र वितरित कर चुके हैं।

राज्य के 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाताओं में से अब तक 29 लाख 29 हजार 125 मतदाताओं को गणना प्रपत्र दिए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 14 प्रतिशत है। 

बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र (Annexure 4) देने के साथ आवश्यक दस्तावेज भी संकलित कर रहे हैं। ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदाता सूची अद्यतन करने का यह काम लगातार जारी है।

मतदान केंद्र स्तर पर हो रही मॉनीटरिंग

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डीईओ, ईआरओ और एईआरओ मतदान केंद्र स्तर पर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अधिकारियों की टीमें फील्ड में जाकर प्रगति की समीक्षा कर रही हैं ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।

Exit mobile version