उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, सिंगर का परिवार सुरक्षित

मुंबई। सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात भयावह आग लग गई। अंधेरी वेस्ट के शास्त्री नगर में सिंगर की बिल्डिंग स्काईपैन अपार्टमेंट सोमवार रात करीब  9.15 बजे आग की लपटों में घिर गया। सोशल मीडिया पर इस घटना के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बिल्डिंग को धू-धू करती आग की लपटों में घिरे देखा जा सकता है। हालांकि, इस हादसे में उदित नारायण या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

उदित नारायण और परिवार सुरक्षित

उदित नारायण और उनका परिवार सुरक्षित है, जिस फ्लोर पर आग लगी उस फ्लोर पर उनका घर नहीं है। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त परिवार घर में था या नहीं इसको लेकर कोई औपचारिक सूचना अब तक सामने नहीं आई है। ना ही एक्टर या उनके परिवार ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

Exit mobile version