दिलजले आशिक का बवाल, बाप के सामने ही बेटी की मांग में भर दिया सिंदूर

बांका: शिक्षिका के पद पर कार्यरत एक युवती ने एक युवक पर छेड़छानी और जबरन शादी का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल, एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक अपने प्यार के नाकाम होने से आहत दिख रहा है। उसने पिता के साथ बाइक पर आ रही प्रेमिका को सड़क पर रोककर जमकर बवाल काटा। युवक कह रहा है कि मैं नहीं, तो तुम नहीं। युवक ये भी कहता सुनाई दे रहा है कि आठ साल मेरे साथ क्या किया, शादी क्यों नहीं कराई? युवती के पिता आहत आशिक को समझाते बुझाते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, युवक मानता नहीं है, वो जबरन युवती की मांग भर देता है। इस दौरान युवक के साथ आए लड़कों ने वीडियो बना लिया।

दरअसल, बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के एक स्कूल की शिक्षिका ने एक युवक पर छेड़खानी व जबरन शादी करने का दवाब बनाने का आरोप लगाया है और थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षिका ने बताया कि बीपीएससी परीक्षा पास कर वह अमरपुर प्रखंड के एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। उसने बताया कि बांका जिला के बाराहाट थानाक्षेत्र के बभनगामा निवासी सौरभ सोनू आये दिन उनके साथ छेड़खानी करते हुए जबरन शादी करने का दवाब बनाते आ रहा है।

Exit mobile version