भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी के नेतृत्व में बिजली बिल ऑफिस का घेराव, सुरक्षा निधि के नाम पर मनमाने ढंग से बिजली बिल लेने का लगाया आरोप

रायपुर। बिजली बिल वृद्धि के विरोध में भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राज्य सरकार के द्वारा सुरक्षा निधि के नाम पर बिजली बिल में मनमाने वृद्धि के विरोध जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी नेतृत्व में माना मंडल द्वारा सबसे पहले एटीएम चौक पर नुक्कड़ नाटक कर बिजली बिल दर में हुई वृद्धि को लेकर के प्रदर्शन किया गया उसके बाद खामहरडीह बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया घेराव किया गया इस बीच सरकार के खिलाफ जमकर के नारेबाजी की गई।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ करने का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस की सरकार आम जनता को लूटने में लगी है। सरकार सुरक्षा निधि के नाम पर मनमाने वृद्धि कर बिजली बिल भजे रही है। इससे गरीब जनता की कमर टूट रही है।

Exit mobile version