मुंबई। (Sushant Case) रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितम्बर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि ये दोनों NCB की कस्टडी में रहेंगे. मजिस्ट्रेट नरेंद्र जोशी ने ये फैसला सुनाया है. साथ ही कैजान को 14 दिनों के लिए जुडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.
(Sushant Case) सभी आरोपियों को NCB दफ्तर लाया गया है. अब सभी की कस्टोडियल इन्क्वायरी हो रही है. सभी से डिटेल में बातचीत की जाएगी. इसमें सबसे पूछा जाएगा कि ड्रग्स किसने खरीदा? पैसे कौन देता था? कितने पैसे दिए गए? कितना ड्रग्स लिया गया.
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना में मृत लोगो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की
इन सभी बातों को पूछा जाएगा. (Sushant Case) साथ ही शोविक से रिया के इसमें रोल को लेकर भी पूछा जाएगा. रिमांड कॉपी में लिखा है कि शोविक और रिया का सामना दीपेश सावंत से भी करवाया जाएगा.