आरकेटीसी कंपनी के ऑफिस में चली गोली, बाइक सवार युवक ने घटना को दिया अंजाम

गयानाथ@कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी के ऑफिस में गोली चली है। बाइक सवार युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुआ। गोली चलाने वाले युवक की तस्वीर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. आफिस के अंदर धमकी भरा खत फेंका। जिसमें लिखा कि झारखंड में काम करना है तो मुझसे सेटिंग करना होगा। खुद को अमन साहू गैंग का सदस्य मयंक सिंह बताया है। मामला कोयला कारोबार से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शहर में नाकेबन्दी की।

Exit mobile version