रायपुर। “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के तहत अम्बिकापुर में पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं और अनुभव सुने।
मंत्री जी ने मछुआरा समिति बड़दमाली के कृपा शंकर सिंह से बातचीत की। कृपा शंकर ने बताया कि समिति के 45 सदस्यों को सालाना 50-60 हजार रुपये की आमदनी होती है। उन्हें सरकार से अनुदान पर सिर्फ 10 हजार रुपये में मछली पकड़ने का जाल मिला।
कृषक बृज कुमार ने बताया कि उन्हें 23 हजार रुपये का कृषि पंप सिर्फ 15 हजार में मिला, जिससे उन्हें 8 हजार रुपये की बचत हुई। हितग्राहियों ने कहा पहली बार किसी केंद्रीय मंत्री से सीधा संवाद करने का मौका मिला। उन्होंने खुशी जताई कि सरकारी योजनाएं सही मायनों में लोगों तक पहुँच रही हैं और उनका जीवन बेहतर बना रही हैं।