शिव मंदिर में तोड़फोड़, नाग उखाड़कर फेंका, हनुमान जी की चांदी की आँख निकाल ले गए, भगवत गीता और रामचरित मानस को जलाया, हिरासत में संदिग्ध

कोरबा. जिले के कोतवाली क्षेत्र में रामपुर ITI के पास स्थित शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। असामाजिक तत्वों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग के ऊपर लगे नाग को तोड़ दिया। वहीं पास में ही हनुमान जी की मूर्ति भी स्थापित है। उसमें चांदी की आंखें लगी हुई थी। उसे भी असामाजिक तत्व उखाड़ ले गए। वहीं पास में ही भगवत गीता और रामचरित मानस के जले हुए टुकड़े भी मिले हैं। मंदिर परिसर में शराब की बोतलें भी मिली हैं। असामाजिक तत्वों ने परिसर में कई जगह उल्टियां भी की हैं। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version