रायपुर। बंगले में चोरी मामले पर शिव डहरिया ने कहा कि PWD से NOC लेने का बाद ही मकान छोड़ा है। जो समान मैंने लगाया था, वही निकाला है। मंत्री मुझे बदनाम करने की कौशिश कर रहे हैं। मैं मंत्री से बात करूँगा। अजय चंद्राकर के बयान पर शिव डहरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले वो अपने आप को सँभाल लें फिर कुछ बात करें।
बंगले में चोरी मामले पर शिव डहरिया ने कहा – PWD से NOC लेने का बाद ही मकान छोड़ा, मैने मेरा सामान ही निकाला
