नवनिर्वाचित अध्यक्ष-सदस्यों ने ली शपथ, सांसद-डिप्टी सीएम हुए शामिल

रायपुर। केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन में शामिल हुए।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप और अन्य सदस्यगणों ने शपथ ली। समारोह बिलासपुर के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें विधायकगण धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह और सुशांत शुक्ला भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में तोखन साहू ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें ग्रामीणों की आशाओं के अनुरूप काम करना चाहिए ताकि गांवों का समग्र विकास हो सके।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी अपने संबोधन में कहा कि जनता ने उन्हें विश्वास के साथ अपना आशीर्वाद दिया है और अब उनके सामने जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पंचायत को सशक्त बनाने के लिए संविधान में संशोधन किया गया है, और इस नई टीम से उम्मीद है कि बिलासपुर में सुराज लाएगी।

कार्यक्रम में बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू, कलेक्टर अवनीश शरण और अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Exit mobile version