नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे टॉयलेट की सीट ढंककर अपना बिस्तर लगाने को मजबूर हैं। वहीं बालिकाओं की नहाने की जगह के पास हॉस्टल के प्राचार्य ने सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है। इसको लेकर सर्व आदिवासी समाज और आम आदमी पार्टी कहा है कि इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने वाले प्राचार्य पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की पड़ताल के लिए छोटेडोंगर रवाना किया गया है। एडीएम वीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने कहा कि हॉस्टल में नहाने की जगह में सीसीटीवी कैमरा लगाने और बाथरूम में बच्चों के सोने की जानकारी मिली है। कलेक्टर बिपिन मांझी के दिशा निर्देश में सहायक आयुक्त को जांच के लिए छोटेडोंगर भेजा गया हैं। टीम की वापसी के बाद जांच के आधार पर कारवाई की जाएगी।