पुलिस की शर्मनाक करतूत, बाइक से टकराते ही जवान ने युवती को मारा मुक्का, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायपुर  : राजधानी रायपुर में पुलिस जवान की शर्मनाक हरकत सामने आई है। स्कूटी से टक्कर लगने के बाद पुलिसकर्मी ने युवती के चेहरे पर दो घुसा मारा। फिर उसकी स्कूटी भी पटक दी। जिसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। घटना रायपुर के एक व्यस्तम इलाके की बताई जा रही है।


वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं की जवान बाइक को टर्न कर रहा हैं। तभी स्कूटी आकर बाइक से टकरा जाती हैं। टकराते ही जवान लड़की को एक मुक्का मारता हैं।। फिर दूसरा मुक्का मारता हैं। ये देख आसपास के लोग मौके पर पहुँच जाते हैं। अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा।

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-23-at-11.33.17.mp4
Exit mobile version