रायपुर। (Chhattisgarh) महासमुंद जिले में दबंगों ने एससी वर्ग के लोगों को धमकाया है। महासमुंद के बसना इलाके के ग्राम छुईपाली के दबंगो ने गांव के तालाब में SC वर्ग के लोगों को नहाने से मना किया है।
(Chhattisgarh) साथ ही औकात में रहने की धमकी दी। तालाब के किनारे बनी दीवालों सहित सीढ़ियों पर गांडा समाज की जाती का उल्लेख कर दूर रहने की धमकी दी।
(Chhattisgarh) पूरे मामले के विरोध में गांडा समाज बसना थाना में एफआईआर दर्ज करेंगे। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है।
Corona: अब रायपुर सांसद कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी, संपर्क में आए लोगो से कही ये बात