सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 युवती और 7 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले से सैक्स रैकेट का मामला सामने आया है। यहां एक किराए के मकान से 14 युवतियों समेत 7 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 21 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला जिले के सकरी थाना क्षेत्र के अमेरी गोकुलधाम का है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिरी की सूचना पर की है। इस दौरान पुलिस ने बताए गई जगह पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने एक किराए के मकान में दबिश दिया। जहां से 14 युवतियों समेत 7 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले की जांच के बाद, पुलिस द्वारा किए गए बयानों के अनुसार, यह प्रवासी युवतियां पैकेज में बाहर से लाई गई थीं और दलाल उन्हें ग्राहकों को सप्लाई करते थे। इस संदर्भ में, पुलिस अभी भी जांच के प्रक्रिया को जारी रख रही है और जल्द ही मामले का और खुलासा करेगी।

Exit mobile version