बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। तोरवा थाना क्षेत्र के दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी के सामने गली में संचालित क्लाउड स्पा सेंटर में दबिश देकर पुलिस ने मैनेजर समेत 6 युवतियों को गिरफ्तार किया। सभी युवतियां दूसरे जिलों की रहने वाली बताई जा रही हैं।
सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जा रहा है। बुधवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद से छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में युवतियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि महिला मैनेजर गोल्डी ने उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था। शुरुआत में मसाज का काम कराया गया, लेकिन बाद में अधिक पैसों का लालच देकर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया गया।
गिरफ्तार युवतियां दूसरे जिलों से आई थीं और रोजगार की तलाश में थीं। इसी दौरान मैनेजर से संपर्क हुआ और उन्हें स्पा सेंटर बुलाया गया। वर्तमान में पुलिस युवतियों और मैनेजर दोनों से पूछताछ कर रही है। बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बिलासपुर में स्पा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अक्सर इनकी आड़ में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि ऐसे प्रतिष्ठानों की आड़ में अनैतिक कारोबार न पनप सके।