ऑल टाइम हाई 86 हजार के बिल्कुल करीब पहुंचा सेंसेक्स, इन शेयरों ने मचाया धमाल

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ने नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ और 86000 के आंकड़े के बिल्कुल करीब पहुंच गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी नया उच्च स्तर छू लिया. हालांकि, दोनों इंडेक्स की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई, इसके बावजूद SunPharma, Titan और Infy जैसे शेयर तूफानी तेजी के साथ भागते हुए दिखे.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत की. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,836.12 की तुलना में मामूली बढ़त लेते हुए 85,893.84 के लेवल पर खुला और कुछ ही देर में 85,978.25 के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, 86000 के आंकड़े के इतना नजदीक पहुंचने के बाद ये इंडेक्स फिसल गया. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty की बात करें, तो यह पिछले बंद 26,216.05 की तुलना में मामूली बढ़कर 26,248.25 के लेवल पर ओपन हुआ था और अचानक 26,271.85 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.

Exit mobile version