मुंबई। शेयर बाजार के लिए मंगलवार को दिन मंगलमय साबित हुआ.
बीएसई सेंसेक्स 80,000 के पार पहुंचकर बंद हुआ, तो निफ्टी ने फिर नया ऑल टाइम हाई छू लिया.
BSE Sensex 80,107 पर ओपन हुआ था और 391 अंक चढ़कर 80,351 पर क्लोज हुआ.
दूसरी ओर NSE Nifty 24,351 पर खुला और 112 अंक उछलकर 24,433 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी इंडेक्स ने 24,443.60 के स्तर को छू लिया, जो इसका नया हाई लेवल है.
बाजार में धुआंधार तेजी के बीच लार्ज कैप कंपनियों में सबसे ज्यादा Maruti Share 6.60% उछला.
मंगलवार को सबसे ज्यादा तेजी वाले Top-5 Share में मिडकैप कैटेगरी के यूनियन बैंक का शेयर (Union Bank Share) भी रहा, जो 4.80% तेजी के साथ बंद हुआ.
इंडियन ओवरसीज बैंक का स्टॉक (IOB Share) में भी जोरदार तेजी आई और ये 4.13% उछलकर क्लोज हुआ.
स्मालकैप कंपनियों में शामिल Lloyds Engineering 10.09% की बढ़त के साथ बंद हुआ.
इसके अलावा पांचवां शेयर पीसी ज्वैलर्स का रहा (PC jewellers Share) जो 9.98% की तेजी लेकर बंद हुआ.