देखते ही देखते उफनते नाले में बही बोलेरो, यूं बची 3 दोस्तों की जान

उज्जैन। जिले की तहसील महिदपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम बलोदा के पहले बनी पुलिया पर से गुजर रही एक बोलेरो नाले में बह गई। झारडा थाना अंतर्गत ग्राम पिपलिया धूमा के रहने वाले विक्रमसिंह राठौर अपने दो दोस्तों के साथ बोलेरो में सवार होकर उज्जैन के लिए निकले थे। ग्राम नारायणा-उज्जैन के बीच नाले पर बनी पुलिया में बारिश के चलते उफान आया हुआ था। 

नाले में पानी काफी तेज रफ्तार से बह रहा था। इसके बावजूद विक्रम ने बोलेरो निकालने का प्रयास किया। पानी में जाते ही बोलेरो बंद हो गई। नाले में पानी बढ़ता जा रहा था। ग्रामीणों ने पानी बढ़ता देख शोर मचाया तो विक्रम और उसके साथी बोलेरो से उतरकर किनारे पर आ गये। वहीं कुछ पल में ही देखते-देखते बोलेरो पानी में बह निकली। गनीमत रही कि तीनों समय रहते उतर गये थे, अन्यथा बोलेरो के साथ तीनों बह जाते। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही महिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना था कि पुलिया से बहकर बोलेरो काफी दूर निकल गई है। पानी उतरने पर क्रेन की मदद से निकला जाएगा। 

Exit mobile version