अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्चिंग अभियान, तीन आईईडी बम बरामद

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के कोदोमाली, इचरादि, गरीबा, सहबीनकछार जंगल क्षेत्र में पुलिस पार्टी लगातार सर्चिंग कर रही है। इस दौरान पुलिस को तीन आईईडी बम मिले। जिसे बीडीएस ने नष्ट्र कर दिया।

बताया जा रहा है कि पुलिस को थाना शोभा से लगे अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्रों में लगातार नक्सली गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए टीम ने सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान नक्सलियों ने जंगल के भीतर डेरा डाल रखा था। जैसे ही उन्हें सुरक्षाबलों के आने की भनक लगी तुरंत मौके से फरार हो गए। वहीं सर्चिंग में तीन आईईडी बम बरामद किए गए।

Exit mobile version