सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक़ सामग्री बरामद, बड़े हमले की साजिश रच रहे थे नक्सली

सुकमा: जिला सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम किया है.

गोलपल्ली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के द्वारा डंप किए गए IED, पाइप बम समेत विस्फोटक बनाने वाली सामग्री को बरामद किया है. DRG और STF के जवान इस करवाई मैं शामिल थे.

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर थाना गोलापल्ली से DRG और STF की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान के तहत तारलागुड़ा, रायगुड़ा की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान ग्राम रायगुड़ा के टेकरी के पास सुरक्षाबलों ने डंप IED, पाइप बम, विस्फोटक बनाने के उपयोग में 18 नग लोहे के पाइप को बरामद किया है. भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक़ सामग्री से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़े हमले के फिराक में थे. लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने नक्सली के मसूबों पर पानी फेर दिया.

जब्त विस्फोटक सामग्री से पता चला है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली बड़ी साजिश रच रहे थे.

Exit mobile version