सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को गिराया, PLGA और CRC कमेटी में सक्रिय थे मारे जाने वाले माओवादी

बीजापुर। जिले के दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में PLGA बटालियन नम्बर 1 और CRC (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 5 महिला समेत कुल 12 हार्डकोर माओवादियों का शव बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गयें माओवादी PLGA बटालियन एवं CRC कंपनी के सदस्य हैं। जिनकी शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है।

सर्चिंग के दौरान जवानों ने माओवादियों का कैम्प ध्वस्त कर दिया। वहीं मुठभेड़ स्थल से 2 नग 303 रायफल, 1 नग 12 बोर ,1 नग 315 बोर रायफल, 1 नग बटालियन टेक्टिनकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉचंर , 03 नग BGL Launcher सहित डेरा से हथियार एवं भारी मात्रा में माओवादी सामग्री बरामद की गई। साथ ही मुठभेड़ स्थल पर माओवादियों के औजार बनाने की सामग्री लेथ मशीन आदि को नष्ट किया गया।

Exit mobile version