पखांजुर। कक्षा दसवीं में पूरे प्रदेश में 98.67 प्रतिशत के साथ पखांजुर मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोण्डाहूर पी.व्ही. 52 की बेटी सोनाली बाला ने प्रथम स्थान हासिल किया हैं। सोनाली बाला के पिता जयदेव बाला पेशे से शिक्षक हैं । 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ाई और पिता के मार्गदर्शन से हासिल किया मुकाम । ग्रामीण सहित पूरे क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर हैं.
Kanker: पखांजुर के गोण्डाहूर की बेटी ने लहराया परचम, 10 वीं में हासिल किया प्रथम स्थान
