पश्चिम बस्तर डिविजन कमिटी के सचिव ने जारी किया पर्चा, प्रेशर IED ब्लास्ट में ग्रामीणों की मौत पर जताया खेद

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र के मुतवेंडी कावडगांव इलाके में 27 जुलाई को हिड़मा कवासी और मई माह में गड़िया कुंजाम के नक्सलियों के द्वारा लगाए प्रेशर IED ब्लास्ट में हुई मौत पर खेद जताया और परिजनों से माफी मांगी। सुरक्षा बलों के लिए लगाए आईडी में ग्रामीणों की मौत पर विरोध भी जताया है। वहीं नक्सलियों ने फर्जी मुठभेड़ का भी आरोप लगाया है…इसके लिए भाजपा सरकार पर नक्सलियों ने निशाना साधा है। निर्दोष को जेल भेजने और अत्याचार का भी नक्सलियों ने आरोप लगाया है…पीडिया, इतावार, कोरचोली, टेकामेट्टा , नेन्द्रा, सहित बस्तर इलाके में इस वर्ष सुरक्षाबलों पर 80 निर्दोष आदिवासियों की हत्या का भी आरोप लगाया है। ये पर्चा नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन कमिटी के सचिव मोहन ने जारी किया है।

Exit mobile version