Air India की फ्लाइट में महिला से बदसलूकी का दूसरा मामला, कंबल पर किया पेशाब

नई दिल्ली। एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में 26 नवंबर को बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की घटना के दस दिन बाद ही एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पेरिस से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. 

हालांकि, मामले में आरोपी शख्स के लिखित माफीनामे के बाद उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. यह घटना छह दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 142 में हुई. विमान के पायलट ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी यात्री को पकड़ लिया गया. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह यात्री कि क्लास में सफर कर रहा था. 

यह फ्लाइट दिल्ली हवाईअड्डे पर सुबह लगभग 9.40 बजे हवाईअड्डे पर उतरा था. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी गई कि पुरुष यात्री ने खूब शराब पी रखी है और वह कैबिन क्रू के निर्देशों के पालन नहीं कर रहा. इसके बाद उसने विमान में सवार एक महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया. 

इसके बाद सीआईएसएफ ने आरोपी यात्री को पकड़ लिया और उसे विमान से नीचे उतारा गया. लेकिन बाद में दोनों यात्रियों के बीच आपसी सहमति के बाद उसे जाने दिया गया. दरअसल आरोपी यात्री ने लिखित में माफी मांग ली थी. शुरुआत में महिला यात्री ने लिखित में शिकायत की थी लेकिन बाद में उसने पुलिस केस करने से इनकार कर दिया.

इससे पहले 26 नवंबर को भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में नशे में धुत्त एक शख्स ने बुजुर्ग महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

एयर इंडिया की फ्लाइट में 26 नवंबर को नशे में महिला यात्री पर पेशाब करने के मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया से जवाब मांगा है. 

Exit mobile version