गाज गिरने से एसईसीएल कर्मी की मौत

रायगढ़। जिले में एसईसीएल के एक कर्मी की गाज की चपेट में आकर मौत हो गई। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार राठिया नामक कर्मी, जो फरकानारा जोबी का रहने वाला था, एसईसीएल के खदान में काम करता था।

बीती रात करीब 11 बजे, काम खत्म करने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इस दौरान मौसम में बदलाव आ गया और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वह पतरापाली और टेरम के बीच एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह पेड़ के नीचे संतोष की लाश पाई गई। इसके बाद घरघोड़ा पुलिस को सूचना मिली और वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version