एसईसीएल कर्मचारी की बेरहमी से हत्या, आधी रात में घर में घूसे आरोपी, चेहरे पर किया ताबड़तोड वार, पत्नी बच्चे डर से दूसरे रूम में छिपे

गयानाथ@कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। एसईसीएल कर्मचारी को हत्या कर दी गई है। आधी रात को घर के अंदर घुसकर कर्मी को धारदार हथियार से चेहरे पर ताबतोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। यह घटना दीपका थाना अंतर्गत ऊर्जा नगर क्वाटर नम्बर 7 की है। 

जानकारी के मुताबिक मृतक 32 वर्षीय जगजीवन रात्रे एसईसीएल गेवरा में कैटेगरी एक पद पर पदस्थ था। हमले के वक्त घर पर पत्नी और दो बच्चे डर के साए में कमरे में खुद को बंद कर रखा थे। रात 2:00 बजे लगभग अज्ञात लोग पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटाया खोलते ही चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया। 

मृतक की पत्नी ने फोन कर आधी रात पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है। दीपिका पुलिस पहुंची मौके पर जांच कार्यवाही जारी है। डॉग स्क्वाड और कौन सी टीम को मौके पर बुलाया गया। 

Exit mobile version