मौसमी बीमारियों की दस्तक, संतोषी पारा में उल्टी दस्त से 12 लोग प्रभावित, लगातार बढ़ रहा डायरीया का प्रकोप

अनिल गुप्ता@दुर्ग. भिलाई के कैंप 1 मिलन चौक में डायरिया ने पैर पसार लिया हैं। यहाँ रहने वाले एक ही परिवार के दो बच्चे सरकारी अस्पताल में दाखिल हैं। माता पिता भी संक्रमित हैं। इसके अतिरिक्त मोहल्ले के दर्जन भर लोग भी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। दुर्ग स्वास्थ विभाग की टीम यहां घर घर सर्वे करने में जुटी हैं। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा दवाई वितरण किया जा रहा है।

भिलाई के संतोषी पारा में उल्टी दस्त से 12 लोग प्रभावित हुए हैं। इस खबर से जिले के स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग, भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर तैनात कर दी गई है। साथ ही प्रभावितों की जांच की जा रही है। वर्तमान में आठ लोगों का उपचार सुपेला सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जिनकी स्थित फिलहाल नियंत्रण में है। इसके अलावा चार लोगों को अस्पताल से छुट्टी कर गई है। खुर्सीपार के बाद डेंगू का प्रकोप यहां सबसे ज्यादा था।पिछले महीने भी संतोषी पारा में डायरिया फैलने की शिकायत आई थी। जिसमें 11 लोग प्रभावित हुए थे इसके बाद भिलाई निगम ने पानी की जांच की थी। साथ ही नालियों से गुजरने वाली पाइप लाइन की भी तलाश की जा रही थी। और अब फिर से वही स्तिथि बनी हुई है।

ज्यादातर दूषित पानी की वजह से डायरिया होता है इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र के लोगो को पानी उबालकर पीने व गर्म भोजन खाने की सलाह देर है। वही मितानिनो के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर आसपास के 100 घरों में क्लोरिन टेबलेट बांटा गया है।उल्टी दस्त की शिकायत पर फौरन भिलाई निगम के स्वास्थ्य अमले को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।

Exit mobile version