मनेंद्रगढ। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पति से अफेयर के शक को लेकर एक महिला ने स्कूली छात्रा की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला और नाबालिग छात्रा एक-दूसरे के बाल खींचते, नाखून से नोचते और झूमाझटकी करते नजर आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (6 जनवरी) को महिला 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को समझाने के लिए जनकपुर इलाके में पहुंची थी। महिला का आरोप है कि छात्रा उसके पति से मोबाइल पर लगातार बातचीत करती थी। मना करने के बावजूद छात्रा नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर विवाद मारपीट में बदल गया।
घटना बीच बाजार हुई, जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने पहले छात्रा के बाल खींचे, जिसके जवाब में छात्रा ने भी महिला के बाल पकड़ लिए। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान छात्रा के चेहरे पर नाखून के कई निशान पड़ गए। मौके पर मौजूद कुछ लोग उन्हें छुड़ाने की कोशिश करते रहे, जबकि कई लोग वीडियो बनाते नजर आए।
सूचना मिलने पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला को थाने लेकर आई, लेकिन तब तक छात्रा वहां से जा चुकी थी। जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन छात्रा नहीं मिली।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पति के मोबाइल में छात्रा से हुई बातचीत के कॉल रिकॉर्ड देखे थे। इसी कारण वह छात्रा को समझाने गई थी, लेकिन बात बढ़ गई और विवाद हो गया। महिला ने फिलहाल लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है। महिला का पति बिजली विभाग में डेली बेसिस पर कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
