कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, कल से इतने बजे के बाद से लगेंगे स्कूल

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने ठंड के कारण शाला संचालन समय में किया परिवर्तन किया गया है. दरसअल सरगुजा जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार ने जिले के समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है साथ ही कहा है कि जारी आदेशानुसार अब दो पाली में संचालित होने वाली स्कूल प्रथम पाली में सोमवार से शुक्रवार तक की कक्षाएं प्रात 9ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा शनिवार को अपराह्न 12ः45 से सायं 4ः15 तक तथा द्वितीय पाली में सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 12ः45 से सायं 4ः15 तक एवं शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तक शालाएं संचालित होंगी. इसी प्रकार एक पाली वाले स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार प्रातः 9ः45 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 9ः00 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक संचालित किया जाएगा। बाईट01कुंदन कुमारकलेक्टरसरगुजा

Exit mobile version