School Open: फिर स्कूल चले हम….501 दिन बाद आज से खुलेंगे स्कूल….प्राइमरी की कक्षाएं 2020 से थी बंद

रायपुर। (School Open) 501 दिन बाद राज्य फिर से ओपन हो रहे हैं. आज से प्राइमरी स्कूल खोले जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते फरवरी में 10 वीं और 12 वीं कक्षाएं लगी थी, लेकिन बढ़ते संक्रमण की वजह से स्कूल मार्च में बंद हो गए थे. हालात पहले से काफी ठीक हो चुके हैं. ऐसे में शासन ने फिर से स्कूल खोलने का निर्णय ली है. लंबे अंतराल के बाद 8 वीं की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है.

स्कूलों को खोलने से पहले सारी तैयारियां कर ली गई है. स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. स्कूल दो पाली में खुलेंगे. जहां एक पाली में कक्षाएं लगती है. वहां 10.30 से 4.30 बजे तक स्कूल खुलेंगे. जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लगेगी. वहां सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे और दूसरी पाली 11.45 से शाम 5 बजे तक होगी.

यहां तक स्कूलों में 50 प्रतिशत तक उपस्थिति होगी. शिक्षकों और स्टॉफ को वैक्सीनेशन अनिवार्य हैं, स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को दो गज की दूरी आवश्यक हैं. साथ ही गांव को कोरोना फ्री बनाने के लिए बच्चों का मास्क लगाना अनिवार्य हैं.

Exit mobile version