जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार। जिले के सुहेला थाना अंतर्गत ग्राम खपराडीह में स्थित सरकारी स्कूल की छात्राओं को तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया हैं…जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया…बताया जा रहा है कि स्कूल की 18 छात्राएं को पहले उल्टी हुआ और उसके तुरंत बाद सभी बेहोश हो गई..जिन सभी छात्राओं की तबियत बिगड़ी सभी 10 वीं और 12 वीं कक्षा की बताई जा रही हैं…इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल के आसपास प्लांट हैं…जिसकी वजह से काफी प्रदूषण हो रहा हैं..यहीं वजह है कि छात्र-छात्राएं बेहोश हो रही है. सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर दीपक सोनी समेत एसएसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंचे. सभी छात्राओं का हालाचाल जाना.