स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए रोज करनी पड़ती है जद्दोजहद,, जानिए क्या है पूरा मामला

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। विकासखंड गरियाबंद के सुदूर मलेवांचल में बसा ग्राम दलदली। जहां विशेष पिछड़ी जनजाति कमार,भुंजिया के साथ आदिवासी समुदाय निवासरत है। जहां के स्कुल में बच्चों के पानी की व्यवस्था के लिए तो बोर, पंप,टंकी सब लगा हुआ है, किंतु स्कुल के पास लगे विद्युत आपूर्ति हेतु लगे ट्रांसफार्मर को पिछले एक वर्ष पूर्व विद्युत विभाग के द्वारा खराब होने के चलते निकाल कर ले जाया गया और आज तक यहां पर ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। जिनके चलते पंप नहीं चल पाता है और नहीं यहां पर सौर ऊर्जा से चलित पंप की व्यवस्था है जिसके चलते बच्चों को स्कूल में बाथरूम, शौच व पीने के पानी हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

साथ ही स्कुल जंगल के समीप स्थित है जहां आहता पुरा नहीं हो पाने के चलते बच्चों को जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।

Exit mobile version