विधायक का नाती बताकर सरपंच की दबंगई, जमीन मालिक की पिटाई, FIR दर्ज

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में सरपंच साहिल मधुकर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सरपंच ने खुद को विधायक का नाती बताते हुए जमीन विवाद में दबंगई दिखाई और समर्थकों के साथ मिलकर जमीन मालिक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, आरोपियों ने जमीन की बाउंड्री वॉल तोड़ दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां सरपंच साहिल मधुकर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए जमीन मालिक पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में आरोपी जमीन की बाउंड्री वॉल तोड़ते और कैमरे के सामने विक्ट्री साइन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित जमीन मालिक ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सरपंच की दबंगई और गुंडागर्दी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और लोग सरपंच के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version