सरगुजा। (Sarguja) बीती रात विधायक बृहस्पत सिंह के काफिले पर हमले के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में लुण्ड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सचिन सिंहदेव का नाम भी शामिल हैं,
(Sarguja) इनके साथ ही धन्नो उरांव और संदीप रजन नाम के युवकों का नाम भी शानिल हैं. इन्होंने ही विधायक की काफिले की गाड़ी रोकी. फिर उस पर हमला किया.
(Sarguja) गौरतलब है कि बीती रात जब विधायक बृहस्पत सिंह का काफिला सरगुजा के बंगाली चौक से गुजर रहा था। तभी एक गाड़ी विधायक की कार को पीछे से ओवरटेक कर रही थी। गाड़ी को रोककर विधायक की कार पर हमला किया गया। यहीं नहीं सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई.