कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रेत चोरी रोकने गई वन विकास निगम की टीम पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें एक अधिकारी समेत चार लोग घायल हो गये।
मुखबिर से मंगलवार देर रात ग्राम डालामौहा के कुदूर झोरी नाला से रेत निकालकर परिवहन करने की सूचना मिली थी। इस पर वन विकास निगम का अमला मौके पर पहुंचा, जिन्हें रेत माफियाओं ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा और वर्दी भी फाड़ दी।