रेत माफिया बेख़ौफ़, कटघोरा के अहिरन नदी से धड़ल्ले से कर रहे रेत का खनन…

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी अवैध रेत उत्खनन जोरों पर हैं। कटघोरा के अहिरन नदी से रेत माफिया बेख़ौफ़ होकर रेत निकाल रहे हैं। कटघोरा के पुछापारा, जुराली, डुडगा, धवईपुर, कसरेंगा के अहिरन नदी से धड़ल्ले से अवैध रेत उत्खनन का कारोबार चल रहा हैं। रोजाना सुबह हो या रात ट्रेक्टर से अवैध रेत परिवहन रेत माफिया कर रहे हैं। जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक सभी रेत घाटों में रेत उत्खनन पर शासन से प्रतिबंध लगाया है। खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

Exit mobile version