रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चाम्पा के पिहरीद में बोरवेल में गिरे बालक राहुल साहू को बचाने के लिए चलाए गए सफल आपरेशन की रेस्क्यू टीम के जांबांजों को अपने निवास कार्यालय में सम्मानित कर रहे हैं.
बिलासपुर आईजी श्री रतनलाल डांगी – इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हम लगातार एक-दुसरे से बात कर रहे थे|
मुख्यमंत्री ने राहुल की दादी से वादा किया था कि हम तुम्हारे नाती को वापस लायेंगे, इसी वादे से हमें भी हिम्मत मिली| बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी -परिस्थितियां चुनौतीभरी रहीं, लेकिन आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन सम्भव हुआ|