सलमान ने दोस्त बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई, चेहरे पर दिखा दर्द, नहीं की खतरे की परवाह

मुंबई। बॉलीवुड में लैविश इफ्तार पार्टी के लिए मशहूर NCP नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक वायरल पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, इसमें सलमान खान का भी जिक्र किया गया. 

इसके बाद से ही सलमान खान की जान को खतरा बताते हुए उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई. उनके घर पर मेहमानों तक को आने से मना कर दिया गया है. 

लेकिन सलमान अपने करीबियों के साथ मुश्किल वक्त में खड़े रहने के लिए जाने जाते हैं, तो भला उनके कदम कैसे रुक सकते थे. बाबा सिद्दीकी से उनका गहरा नाता है.

जान का खतरा होने के बावजूद वो बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे, उन्हें अंतिम विदाई दी. कड़ी सुरक्षा घेरे में सलमान ब्लैक रेंज रोवर में आते दिखे. 

उनके साथ हर वक्त साए की तरह साथ रहने वाला बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद था. सलमान ने बाबा के लिए चुनाव प्रचार तक कर चुके हैं. वो अक्सर पार्टीज में साथ दिखते थे.

सलमान ने उनके परिवार से मुलाकात की और थोड़ी ही देर में वापस आकर अपने गाड़ी में बैठे और अपने घर की ओर चल दिए. 

Exit mobile version