रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से अधिकारियों में उत्साह का माहौल है।
जारी सूची में शामिल अधिकारियों में बहादुर सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर धमतरी, राजनांदगांव डिप्टी कलेक्टर प्रकाश कुमार टंडन, बस्तर संभाग के उपायुक्त गीता रायस्त, सरगुजा डिप्टी कलेक्टर बनसिंह नेताम और सरगुजा डिप्टी कलेक्अर देवसिंह उईके शामिल है।
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, इन अधिकारियों को उनकी सेवा अवधि और कार्य प्रदर्शन के आधार पर वरिष्ठ श्रेणी में पदोन्नति दी गई है। इससे उन्हें न केवल वेतनमान में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा, बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों में भी नई भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
पढ़े आदेश की कॉपी
