पत्नी ने जेठ से की बात, तो पति ने की हत्या…आरोपी गिरफ्तार

सक्ती। जिले में एक पति ने पत्नी को इसलिए मार डाला की उसने अपने जेठ से बात कर ली, जो कि पति को नागवार गुजरा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना डभरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 6 का है।

जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर की रात 9 बजे आरोपी हुलेश साहू घर पहुंचा। इस दौरान उसकी पत्नी संतोषी साहू अपने जेठ से बात कर रही थी। दोनों को बात करता देख आरोपी गुस्से में आ गया। मृतिका महिला जब अपने कमरे में पहुंची तो आरोपी ने जेठ से बातचीत को लेकर विवाद करते हुए एक थप्पड़ जड़ दिया ।


देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथा-पाई शुरू हो गई। मारपीट के दौरान पत्नी ने अपने पति के हाथ की ऊँगली को दांत से काट दिया। गुस्से में आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दिया।

पुलिस घटना की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी हुलेश साहू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Exit mobile version